Rewa News: सेमरिया क्षेत्र में मिला लेटराइट पत्थर का भंडार बनेगी सीमेंट, 35 एकड़ में चिहिन्त हुआ है भंडार

रीवा। सेमरिया में खनिज विभाग को लैटेराइट पत्थर के भंडार मिले हैं। यह पत्थर यहां काफी बड़े क्षेत्र में मौजूद है, जिसमें खनन विभाग अब इसे खुदाई के लिए छोड़ेगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद यहां लैटेराइट पत्थरों की खुदाई की जा सकेगी।
सेमरिया क्षेत्र के बम्हनी गढ़िया और रगौली में लैटेराइट पत्थर के भंडार मिले हैं। यह पत्थर यहां के बड़े इलाके में मौजूद है। यह बहुत ही उच्च कोटि का पत्थर माना जाता है और इसका उपयोग सीमेंट बनाने में किया जाता है। खनिज विभाग ने इन गांवों में लैटेराइट पत्थर के भण्डारों को चिन्हित किया है, जिसमें अब खदान स्वीकृत कराने के प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए खनिज विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर भोपाल भेजा जाएगा। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद यहां की जमीनों पर पत्थर उत्खनन की अनुमति दी जाएगी। यहां प्रचुर मात्रा में पत्थर है, जिसके खनन से सरकार को राजस्व प्राप्त होगा। उक्त कवायद को जल्द पूरा करने की तैयारी में खनिज विभाग लगा हुआ है।
खनिज विभाग ने 35. एकड़ क्षेत्र में लैटेराइट स्टोन के भंडारण को चिन्हित किया
वर्तमान में खनिज विभाग ने 35. एकड़ क्षेत्र में लैटेराइट स्टोन के भंडारण को चिन्हित किया है. इसके पास 25 एकड़ निजी जमीन है। जबकि करीब 10 एकड़ जमीन सरकारी है। शासकीय भूमि पर खदान स्वीकृत की जायेगी तथा निजी भूमि से पत्थर निकालने की अनुमति दी जायेगी। संभावना है कि यह पत्थर आसपास के इलाकों में भी जमा हो सकता है, जिसके लिए बाद में सर्वे का काम किया जाएगा। सेमरिया क्षेत्र में लैटेराइट स्टोन का भंडार मिला है, जहां खदानों को खाली करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। पत्थर निजी और सरकारी दोनों साइटों में उपलब्ध है। शासन से अनुमति मिलने के बाद ही खदानों की स्वीकृति दी जायेगी. रत्नेश दीक्षित, जिला खनिज अधिकारी