Satna News Media

Rewa News: बिछिया पुलिस ने दर्ज किया मामला ऑटो सवार महिलाओं की गैंग ने बैग से निकाल लिए एक लाख रूपये, प्रकाश चौराहा से जिला अस्पताल के बीच हुई घटना

 
rewa news

बिछिया पुलिस ने दर्ज किया मामला ऑटो सवार महिलाओं की गैंग ने बैग से निकाल लिए एक लाख रूपये, प्रकाश चौराहा से जिला अस्पताल के बीच हुई घटना

सतना न्यूज़ मीडिया | रीवा. ऑटो में सवार महिलाओं की गैंग ने महिला किसान के बैग से एक लाख रुपए पार कर दिए। पीड़िता गेहूं बेचकर लौट रही थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन संदेही महिलाओं तक नहीं पहुंच पाई। चोरहटा थाना क्षेत्र के खड्डा गांव निवासी सुधा चतुर्वेदी पति राममणि 38 ने करहिया मंडी में गेहूं बेचा था, जिसके बदले उन्हें एक लाख का चेक मिला था।

करहिया आईडीबीआई बैंक से उन्होंने चेक क्लीयर कराया और -एक लाख लेकर बैग में रख लिए। महिला पति व एक अन्य व्यक्ति के साथ जिला अस्पताल इंजेक्शन लगवाने जा रही थी। प्रकाश चौराहा से ऑटो में सवार होकर वह जिला अस्पताल के लिए निकले ही थे कि ऑटो में पहले से सवार दो अन्य महिलाओं ने बड़ी सफाई से बैग की चेन खोली और उसमें रखे रुपए पार कर दिए।

पीड़िता को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। बिछिया अस्पताल में उतरकर वह अस्पताल के अंदर चली गई। अंदर जाकर जब उन्होंने बैग देखा तो रुपए गायब थे। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसमें दो महिलाएं ऑटो में दिख रही थीं, जो अपना मुंह बांधे हुए थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी महिलाओं का अब तक पता नहीं चल पाया।