Rewa News: अमहिया पुलिस की कार्रवाई, 327 शीशी नशीली सिरप जब्त पुलिस को देख 15 लाख छोड़ भागे नशा तस्कर

रीवा। रीवा में अमहिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 327 शीशी नशीली सिरप जब्त की। 15 लाख की लग्जरी कार में नशीली सिरप की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर नशीला सीरप जब्त कर लिया। सीएसपीसी शिवली चतुर्वेदी के निर्देश पर शहर में चेकिंग की गई। अमहिया पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो तस्कर कार लेकर भाग गए। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी वाहन को विश्वविद्यालय के पास छोड़कर फरार हो गए। विवि थाना पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 327 शीशी नशीला सिरप मिला। इसकी कीमत 50000 बताई जा रही है। पुलिस के हाथ लगी इस गाड़ी को हाल ही में खरीदा गया था। इसका नंबर भी नहीं था। आरोपी का पता नहीं चल सका है। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। है। जांच में जिनका नाम आएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।