Satna News Media

Rewa News: रायपुर, समरा व सेमरिया थाने में कार्रवाई गरीबों के मुंह से निवाला छीनने वाले सेल्समैनों के खिलाफ केस दर्ज

Rewa News: रायपुर, समरा व सेमरिया थाने में कार्रवाई गरीबों के मुंह से निवाला छीनने वाले सेल्समैनों के खिलाफ केस दर्ज
 

रीवा. गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर उसे बाजार में बिक्री करने वाले सेल्समैनों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्रवाई जिसमे तीन सेल्समैन पर अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज हुआ है। हितग्राहियों को खाद्यान्न देने के बजाय बाजार बेच दिया था। +

शासन द्वारा गरीबों को वितरित करने के लिए खाद्यान्न का आवंटन किया जाता है। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से गरीबों को गेहूं, चावल, शक्कर, नमक सहित अन्य सामग्री प्रदान की जाती है. लेकिन अधिकांश दुकानों में यह खाद्यान्न बाजार में बेंच दिया जाता है। हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर उनको राशन नहीं दिया जाता है। बाद में आवंटन न होने की बात बोलकर पूरे महीने का खाद्यान्न सेल्समैनों द्वारा गायब कर दिया जाता है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गड़बड़ी की कई स्थानों से शिकायतें आई थी जिनकी कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने जांच की। जांच में शिकायतें सही मिलने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। रायपुर कर्चुलियान, सगरा व सेमरिया में प्रकरण कायम हुआ है। पुलिस ने यह कार्रवाई खाद्य विभाग के जांच प्रतिवेदन के आधार पर की है। 

यह मामले दर्ज

  1. रायपुर कर्चुलियान याने के बंधवा उचित मूल्य दुकान में लाखों रुपए के खाद्यान्न की गड़बड़ी की गई है। गरीबों को वितरित होने वाला खाद्यान्न सेल्समैन ने बेंच दिया जिसका खुलासा जांच में हुआ। प्रतिवेदन मिलने पर पुलिस ने सेल्समैन राजन्द्र सिंह निवासी बुढ़िया पर केस पंजीबद्ध किया है।
  2. सगरा उचित मूल्य की दुकान लौआ लक्ष्मणपुर में सेल्समैन सुदामा प्रसाद तिवारी ने हितग्राहियों का खाद्यान्न बेंच दिया। 51.20. क्विटल गेहूं, 3.92 क्विंटल चावल जांच में कम मिला था जो हितग्राहियों को वितरित नहीं किया गया है। जांच पर से सेल्समैन पर मामला दर्ज हुआ है।
  3. सेमरिया थाने के करमाई उचित मूल्य की दुकान में हितग्राहियों के आवंटित खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया। हितग्राहियों से अंगूठे का निशान लगवाने के बावजूद राशन नहीं दिया गया। 9411 क्विंटल चावल, 48.58 क्विंटल गेहूं का फर्जीवाड़ा किया गया है खुलासा जांच में हुआ है।