Satna News Media

Rewa News: टेंट लगा रहा किशोर की करंट में फंसकर मौत

Teen putting up tent died due to electrocution
 
tent died due to electrocution
रीवा. टेंट लगा रहा किशोर करंट की चपेट में आ गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सोनू कुशवाहा पिता राज कुमार 16 वर्ष निवासी खजुहा थाना गुढ़ गांव में ही टेंट लगा रहा था। टेंट में बिजली का तार बिछाया गया था, जिससे करंट लोहे की पाइप में आ गया था। जैसे ही उसने पाइप को हाथ लगाया तो वह करंट की चपेट में आ गया। घटना देखकर वहां खड़े लोग दहशत में आ गए। उन्होंने तत्काल लाइट बंद कर दी, जिसके बाद वह करंट से मुक्त हुआ। उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बिजली का तार कटा हुआ था जो लोहे की पाइप से टच हो गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच में जिसकी लापरवाही सामने आयेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।