Satna News Media

 Rewa News: चलते ट्रक में अचानक लगी आग मचा हड़कंप, चालक-खलासी कूदे, मऊगंज थाने के टइहर गांव की घटना

 
mauganj

सतना न्यूज़ मीडिया | रीवा. चलते ट्रक में अचानक आग लग गई जिससे उसमें सवार चालक व खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि तत्काल दमकल मौके पर पहुंच गया था. जिससे ट्रक जलने से बच गया।

ट्रक क्र. एमपी 04 जीबी 5368 प्लास्टिक के दाने लोड करके भोपाल से कलकत्ता जा रहा था। शनिवार की सुबह ट्रक जैसे ही मऊगंज थाने के तड़हर गांव के समीप पहुंचा तभी उसमें शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई। ट्रक से धुआं निकलते देखकर चालक ने तत्काल वाहन को रोक दिया और बाहर छलांग लगा दी।

घटना की सूचना डायल 100 को दी जिस पर तत्काल थाने से दमकल मौके पर पहुंच गया। दमकल की मदद से आग फैलने के पहले ही उस पर काबू पा लिया गया जिससे ट्रक जलने से बच गया। हालांकि ट्रक सहित उसमें लोड सामान को आंशिक नुकसान हुआ है। यदि समय रहते दमकल की मदद नहीं मिलती तो बड़ी घटना हो सकती थी।