Satna News Media

Rewa Dabhaura News : युवती का अपहरण, बंधक बनाकर आरोपी ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार डभौरा पुलिस ने दर्ज किया मामला

 
Rewa Dabhaura News

रीवा. युवती का अपहरण और बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची और घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। घटना डभौरा थाना क्षेत्र की है।

एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि दो दिन पूर्व दोपहर में किसी काम वह जा रही थी। डभौरा बाजार में विनोद तिवारी निवासी कोलमोजरा थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट मिला। वह पहले इभौरा में रहता था। इस कारण पीड़िता उसको पहचानती थी। विनोद उसे झांसा देकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर गांव ले गया, जहां कमरे में बंधक बन लिया।

उसके इरादों को भांपकर पीड़िता ने विरोध किया तो उसने युवती के साथ मारपीट की। डरी सहमी युवती उसका विरोध नहीं कर पाई। आरोपी ने उसको हवस का शिकार बनाया। दुष्कर्म के बाद पीड़िता को वापस डभौरा में लाकर छोड़ दिया और फरार हो गया। घर पहुंचकर युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जो रविवार को उसे थाने लेकर पहुंचे। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लाया गया है। थाना प्रभारी दिलीप दाहिया ने बताया, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे।