Satna News Media

Rewa Crime News: रीवा शहर में अपराधी बेलगाम, एक रात में चोरों ने तीन घरों को बनाया अपना निशाना, चोरहटा थाने की घटना

Rewa Crime News: रीवा शहर में अपराधी बेलगाम, एक रात में चोरों ने तीन घरों को बनाया अपना निशाना, चोरहटा थाने की घटना
 
Theft

Rewa Crime News: रीवा शहर में अपराधी बेलगाम, एक रात में चोरों ने तीन घरों को बनाया अपना निशाना, चोरहटा थाने की घटना

रीवा. शहर में हो रहीं सिलसिलेवार चोरियां थमने का नाम नहीं ले रहीं। एक रात में तीन घरों को निशाना बनाकर बदमाशों ने फिर सनसनी फैला दी। सोमवार की रात बदमाशों ने चोरहटा थाना क्षेत्र के गोड़हर निवासी पवन पाण्डेय के घर को निशाना बनाया है।

घटना के समय पीड़ित परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गया था। बदमाशों ने यहां से करीब 25 तोला सोना चोरी कर ले गए हैं। पड़ोस में रहने वाले दो अन्य घरों की खिड़की तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। एक रात में तीन घरों में हुई घटनाओं से पूरे मोहल्ले में सनाका खिंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट वीरेन्द्र पटेल ने भी स्टाफ के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और भौतिक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस को आरोपियों से जुड़े कुछ सुराग घटनास्थल पर मिले है, जिस आधार पर आगे जांच की जा रही है। तीन चोरी की घटनाओं से पूरे मोहल्ले में लोग दहशत में हैं और उन्होंने पुलिस के रात्रि गश्त में ही सवाल उठाए है। थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया, शिकायत मिलने पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।