Rewa Crime News: पुरानी रंजिश के चलते हुआ हमला, बीच-बचाव करने में 2 महिलाएं भी घायल, गढ़ थाने के डगरदुआ में हुई घटना

रीवा। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते तीन लोगों पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई दो महिलाओं को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। गढ़ क्षेत्र के डगरदुआ निवासी कपूरचंद्र केवट मंगलवार की सुबह भाई अजय का इलाज कराने मोहनलाल केवट के साथ जरहा गांव गया था. वहां से लौटते समय आरोपी रामजीवन रामजीवन केवट, अमृतलाल केवट, विकास केवट, सतीश केवट व सलोनी केवट रोका और हमला कर दिया। लाठी डंडों से जमकर पीटा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हंगामे की आवाज सुनकर बीच-बचाव करने पहुंची लक्ष्मी केवट व रामवती केवट को भी आरोपितों ने पीटा। वह भी जख्मी हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से तीन लोगों को रीवा रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी शोभनाथ वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।