Satna News Media

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल : जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा अभियान का जायजा जन समस्याओं का मौके पर करें निराकरण

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल : जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा अभियान का जायजा जन समस्याओं का मौके पर करें निराकरण
 
Collector Pratibha Pal

रीवा. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने हनुमना नगर परिषद के खटखरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे जनसेवा अभियान का जायजा लिया। अधिकारियों से कहा कि मौके पर ही जन समस्याओं का निराकरण करें। हितग्राहियों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपनी पात्रता का निर्धारण करने के याद समस्त अभिलेखों के साथ जनसेवा अभियान में आवेदन दर्ज कराएं। सभी आवेदन सीएम • हेल्पलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किए जा रहे हैं। इनका शत-प्रतिशत दिए।

निराकरण करके आवेदक को सूचना दी जाएगी। उन्होंने आमजन से कहा कि शिविरों का लाभ उठाएं।

कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी जनसेवा अभियान में आम रास्ते में अतिक्रमण, सीमांकन तथा अवैध कब्जा जैसे समस्याओं का निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सीमांकन, बंटवारा तथा नामांतरण के राजस्व प्रकरणों के निर्धारण के लिए प्रत्येक राजस्व अधिकारी को लक्ष्य दिया गया है। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश