रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिया निर्देश: सोहागी घाटी में लगेंगे सोलर इंडिकेटर व सूचना बोर्ड, स्कूली वाहनों की होगी जांच

सतना न्यूज़ मीडिया | रीवा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक रीवा समाहरणालय में आयोजित की गई। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि यातायात को सुचारू बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित उपाय किए जाएं। सोहागी घाटी में हादसों को रोकने के लिए साइनपोस्ट और सूचना बोर्ड ही लगाए जाएं। इसके साथ ही नया सत्र शुरू होने से पहले सभी स्कूली वाहनों की भी जांच की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां प्रधानमंत्री मार्ग या अन्य सड़कें मिलती हैं, वहां पांच से दस मीटर की दूरी पर रंबल स्पीड ब्रेकर बनाएं. जिला परिवहन अधिकारी ओवरलोड वाहनों की नियमित जांच कर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करें और देखें कि बच्चों को स्कूल ले जाने वाले सभी वाहनों में सुरक्षा के उपाय हैं या नहीं. कलेक्टर ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और शहर की परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बस मालिकों व ट्रांसपोर्टरों से चर्चा की. इस दौरान एसपी विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, पुलिस उपाधीक्षक अनिल सोनकर, परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी, मंडल प्रबंधक सह विकास निगम एचएनएस गौतम, खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने यह लिया निर्णय
- प्रमुख सड़कों और चौराहों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
- स्कूल में क्लास खत्म होने के बाद ज्योति और बाल भारती साथ-साथ।
- गेट से भी क्लीयरेंस लें। पुलों में रेलिंग लगवाएं। मॉडल रोड के अवैध डिवाइडर को बंद करो।
- ड्राइवरों की नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरूक प्रशिक्षण होना चाहिए।
बिना नंबर प्लेट और स्टाइलिश नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी.
ओवरलोड वाहनों पर हो कार्रवाई... कलेक्टर ने कहा कि छुहिया घाटी में भी ओवरलोड वाहनों के कारण रोजाना जाम लगता है. पुलिस, परिवहन, राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें। जिला खनिज अधिकारी सात दिन के अंदर कोस्ता गांव में रेत व ईंट बाजार बनाने की कार्रवाई करें. इसके निर्माण से शहर में रेत के व्यापार के कारण आवागमन में आने वाली बाधा दूर होगी।