Satna News Media

Rewa Breaking News: वन अधिकारी लकड़ी तस्करी कराते थे CCF Rewa ने किया निलंबित, जानिए क्या था मामला 

 
rewa news

सतना न्यूज़ मीडिया | रीवा. मुकुंदपुर वन अधिकारी लकड़ी तस्करी में लिप्त पाया गया है। इस अवैध कार्य में संलिप्तता के आरोप में सीसीएफ रीवा ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

वन विभाग में एक के बाद एक बड़े फर्जीवाड़े और अनियमितताएं सामने आ रही हैं। इसमें वन कर्मचारियों की भी संलिप्तता पाई गई है। रीवा वन प्रमंडल के सिरमौर में पौधरोपण घोटाले के बाद अब मुकुंदपुर में वन संपदा की तस्करी में रेंजर की संलिप्तता पाई गई है. रेंजर वन क्षेत्रों की रक्षा करने के बजाय जंगल को नुकसान पहुंचाने में तस्करों की मदद करते रहे। वन संपदा की तस्करी में भी वह तस्करों का साथ देता रहा। इसकी जांच की गई, शिकायत की गई और जांच की गई। वन अधिकारी मुकुंदपुर शामिल पाए गए। इस पर सीसीएफ ने नरेन्द्र सिंह पटेल वन अधिकारी मुकुंदपुर वन प्रमंडल सतना के खिलाफ कार्रवाई की है.

मुकुंदपुर क्षेत्र में वन सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह वन क्षेत्र में अवैध कटान पर लगाम नहीं लगा सके. प्रथम दृष्टया वनोपज के अवैध परिवहन में संलिप्त पाया गया है। इस कारण वन संरक्षक राजेश कुमार राय रीवा परिमंडल ने नरेंद्र सिंह पटेल को मप्र लोक सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय सीधी वन प्रमंडल कार्यालय बनाया गया है. सीसीएफ रीवा ने सतना डीएफओ को पत्र लिखकर वनखेपाल के खिलाफ 7 दिन में चार्जशीट तैयार कर पेश करने के निर्देश दिए हैं.

लंबे समय से हो रही थी तस्करी

मुकुंदपुर वन परिक्षेत्र में काफी समय से अवैध कटाई का काम चल रहा था. जंगल से बड़ी मात्रा में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। चिड़ियाघर के पास नहर के किनारे बड़ी मात्रा में लकड़ी भी फंसी हुई थी। इस मामले में रेंजर नरेंद्र सिंह को चोट लग गई. उस पर वन संपदा की तस्करी में मदद करने का आरोप लगाया गया है। यह तस्करी लंबे समय से वन क्षेत्र में चोरी-छिपे चल रही थी. अब वन विभाग के कर्मचारियों का नाम भी सामने आया है।