Satna News Media

रीवा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम: विधानसभा अध्यक्ष ने की देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों से कहा बरसात के पहले ही बनाएं सड़क

रीवा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम: विधानसभा अध्यक्ष ने की देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों से कहा बरसात के पहले ही बनाएं सड़क
 
Rewa Assembly Speaker Girish Gautam

रीवा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने देवताला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता की भी समीक्षा की। अधिकारियों से कहा कि सभी बाधाओं को दूर कर सड़क निर्माण व पुल-पुलिया का कार्य मानसून से पहले पूरा कर लिया जाए। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, आयुक्त अनिल सुचारी, कलेक्टर प्रतिभा पाल व जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ सोनवणे मौजूद रहे.

सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय राज निवास में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए. यदि सड़क निर्माण कार्य में बाधा आ रही है तो संबंधित एसडीएम, तहसीलदार की उपस्थिति में कार्य का सीमांकन कराएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा देवतालाब में 303 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, पुल-पुलिया के कार्य स्वीकृत किये गये हैं. ये सभी कार्य जनहित के कार्य हैं, इसलिए इसमें किसी प्रकार की ढिलाई या रुकावट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में जहां बीच में बस्ती हो और बारिश के पहले पीसीसी का काम हो, बारिश के मौसम में काम बंद न हो और लोग काम करें, इस स्थिति में सभी काम कराएं. किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने पडर से मऊगंज मार्ग का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने तथा मनगवां फ्लाईओवर का कार्य सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये.

नल जल योजनाओं के अधूरे होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजनाओं के सुचारू संचालन नहीं होने और गांवों में आधा-अधूरा पाइप लाइन का काम छोड़ देने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिस गांव में नल जल योजना लागू की जा रही है, उसके कार्यों को पूरा किया जाए। कहा कि नई परियोजनाओं के माध्यम से देवतालाब विस क्षेत्र के 519 गांवों में हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा।