रीवा अर्जुन नगर हत्याकांड: हथियार बरामद करने का प्रयास अर्जुन नगर हत्याकांड में शामिल तीसरा आरोपी गिरफ्तार, अमहिया पुलिस कर रही पूछताछ

रीवा अर्जुन नगर हत्याकांड : हथियार बरामद करने का प्रयास अर्जुन नगर हत्याकांड में शामिल तीसरा आरोपी गिरफ्तार, अमहिया पुलिस कर रही पूछताछ, रीवा शहर के अर्जुन नगर में तीन दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरा आरोपी बनाया है. उसके बयान के बाद मुख्य आरोपी का नाम जोड़ा गया है। उससे पूछताछ के बाद अब घटना से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
द्वारका नगर निवासी वैभव सिंह की अर्जुन नगर में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुरहा निवासी गीतांजलि उर्फ बिट्टू तिवारी पिता राममिलन, 24 हाल, द्वारका नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने घटना में शामिल तीसरे आरोपी चोरगढ़ी निवासी किशन पटेल के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया गया कि युवती ने अपने अलावा आरोपी राजू सिंह को बुलाया था, जो रात में दोस्त किशन पटेल के साथ पहुंचा था. इन आरोपियों ने उस पर लाठियां बरसाईं, जिसमें उसकी मौत हो गई। आरोपी के निशाने पर हथियार बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवक की हत्या के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी का युवती से प्रेम प्रसंग था, जिसकी जानकारी युवक ने आरोपी की पत्नी को दी थी.
अनिल सोनकर, एएसपी रीवा