Satna News Media

PK School Rewa : रीवा IAS कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया स्थल निरीक्षण 53 करोड़ की लागत से बनेगा सीएम राइज स्कूल का भवन

PK School Rewa : रीवा IAS कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया स्थल निरीक्षण 53 करोड़ की लागत से बनेगा सीएम राइज स्कूल का भवन
 
Collector Pratibha Pal

रीवा. सीएम राइज में तब्दील हुए पीके स्कूल के लिए 53 करोड़ की लागत से सीएम अत्याधुनिक भवन निर्माण कराया जाना है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इसके लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर निर्माण विभाग पीआईयू के अफसरों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए इस दौरान निर्माण स्थल में स्कूल भवन, लैब व कक्षाओं के निर्माण की ड्राइंग को देखा तथा निर्देशित किया कि स्कूल के प्रवेश द्वार सुविधाजनक हों तथा अत्यधिक भीड़ व यातायात वाले स्थान में न रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि भवन निर्माण के दौरान शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो अतः इसकी वैकल्पिक व्यवस्था रखें। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीआईयूआरएम सिंह ने बताया कि शासन स्तर पर सीएम राइज स्कूल रीवा का टेण्डर अंतिम चरण में है। शीघ्र ही एजेंसी का निर्धारण कर कार्य आरंभ हो जाएगा। कलेक्टर ने डीईओ को निर्देशित किया कि डभौरा में बनने वाले सीएम राइज स्कूल का निर्माण स्थल उपयुक्त स्थान पर हो अतः वह स्वयं जाकर स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सीएम राइज रीवा वरूणेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।