रीवा में Bikers gang का तांडव, विद्युत कर्मी पर हमला कर लूटे 25 हजार, सिविल लाइन थाने के सैनिक स्कूल के पीछे हुई घटना, पुलिस पहुंची

रीवा. बाइकर्स गैंग का ताण्डव लगातार जारी है। जिले में बेखौफ हो चुके यह बदमाश सिलसिलेवार तरीके से वारदात कर रहे हैं, लेकिन पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पा रही। बदमाशों की इस गैंग ने शनिवार को बिजली कर्मचारी को निशाना बनाया है। दिनदहाड़े उन पर हमलाकर नकद छीन ले गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। विद्युत वितरण केन्द्र बहुरीबांध में पदस्थ कर्मचारी महेश बरकड़े 'विभागीय कार्य से बाइक में सवार
होकर नेहरू नगर स्थित कार्यालय जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे वह करहिया मार्ग से नीम चौराहे की ओर जा रहे थे। जैसे ही सैनिक स्कूल के • पीछे मोड़ पर पहुंचे, तभी पीछे से ब्लैक कलर की बाइक से आए तीन बदमाशों ने रोक लिया। एक ने चाकू और दूसराडंडा लिए हुए था। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर जेब में रखे करीब 25 हजार रुपए लूट लिए। इस राशि में करीब 22 हजार रुपए विभागीय राशि थी। वारदात के बाद बेखौफ बदमाश मौके से फरार हो गए। कर्मचारी ने साथियों को सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। उनका हाथ फैक्चर हो गया। बाद में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।