रीवा में नेशनल अस्पताल : सिनर्जी कैंसर यूनिट का शुभारंभ शिविर में 150 से ज्यादा ने कराई कैंसर की जांच

सतना न्यूज़ मीडिया | रीवा. नेशनल अस्पताल की नई यूनिट सिनर्जी कैंसर केयर का पूर्वमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल भोपाल के डॉयरेक्टर डॉ. गौतम सरीन, मेडिकल ऑकोलॉजी के डॉ. शौनक व सर्जरी के डॉ. योगेश्वर प्रसाद शुक्ला बतौर अतिथि शामिल हुए। इस दौरान 150 से अधिक मरीजों का निशुल्क कैंसर परीक्षण किया गया।
पूर्वमंत्री शुक्ल ने कहा, पहली बार मरीजों को ऐसी सुविधा नेशनल अस्पताल की नई यूनिट सिनर्जी कैंसर केयर के द्वारा दी गई। यह अपने आप में विष्य क्षेत्र की पहली यूनिट होगी, जिससे मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्होंने समस्त टीम को बधाइयां दी। साथ ही निकट भविष्य मैं ऐसे ही काम करते रहने की प्रेरणा दी।
अस्पताल संचालक डॉ. अखिलेश पटेल ने बताया, यह अपने आप में एक चिकित्सा के क्षेत्र में नया आयाम है, जिसमें अब जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल भोपाल के चिकित्सक नियमित रूप से विजिट करेंगे। मेडिकल बोर्ड मतलब तीनों विभागों के चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।