रीवा के सांसद व कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी: मवेशियों के उपचार के लिए उपलब्ध होगी एम्बुलेंस
रीवा के सांसद व कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी: मवेशियों के उपचार के लिए उपलब्ध होगी एम्बुलेंस
Updated: May 17, 2023, 10:53 IST

रीवा. सांसद जनार्दन मिश्र व कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से चलित पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के सभी जनपदों के लिए एक-एक पशु चिकित्सा वाहन उपलब्ध रहेंगे। जबकि रीवा और हनुमना में दो-दो पशु एंबुलेंस वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इस दौरान सांसद ने बताया कि अब एंबुलेंस केवल इंसान के लिए ही नहीं बल्कि गौमाता और अन्य पशुओं के इलाज के लिए भी उपलब्ध होंगी। कलेक्ट्रेट में इस दौरान जिला पंचायत गौ संरक्षण समिति की अध्यक्ष नंदिनी तिवारी, उप संचालक डॉ. राजेश मिश्र सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।