Satna News Media

मध्य प्रदेश में लंपी वायरस का कहर : रीवा में 43 डॉक्टरों ने मवेशियों के इलाज व टीकाकरण के लिए लगाई ड्यूटी

मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ में कहर बरपा रहे लंपी वायरस को लेकर रीवा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. यहां 43 डॉक्टरों को गायों के इलाज और टीकाकरण के लिए तैनात किया गया है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा है कि मवेशियों और भैंसों में लंपी चर्म रोग की पुष्टि हुई है. रीवा
 
मध्य प्रदेश में लंपी वायरस का कहर : रीवा में 43 डॉक्टरों ने मवेशियों के इलाज व टीकाकरण के लिए लगाई ड्यूटी
मध्य प्रदेश में लंपी वायरस का कहर : रीवा में 43 डॉक्टरों ने मवेशियों के इलाज व टीकाकरण के लिए लगाई ड्यूटी

मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ में कहर बरपा रहे लंपी वायरस को लेकर रीवा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. यहां 43 डॉक्टरों को गायों के इलाज और टीकाकरण के लिए तैनात किया गया है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा है कि मवेशियों और भैंसों में लंपी चर्म रोग की पुष्टि हुई है. रीवा में भी लम्पी वायरस फैलने की आशंका है। ऐसे में प्रभावित पशुओं की रोकथाम, नियंत्रण, सैंपल कलेक्शन, इलाज और टीकाकरण के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.

डॉ. निशा पटेल होंगी पूरे जिले की प्रभारी

रीवा जिले की टीम की प्रभारी पशु चिकित्सा सहायक सर्जन डॉ. निशा पटेल होंगी। वहीं पशु चिकित्सा सहायक सर्जन डॉ. निधि वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी विनोद द्विवेदी व प्रतिमा रावत सहयोग करेंगी। जबकि रीवा के लिए खण्ड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाईपी सिंह टीम के प्रभारी होंगे. इस टीम में डॉ. एसडी पांडे, डॉ. नरेंद्र सिंह तोमर, अनिल कुमार मिश्रा और सितेंद्र सिंह राय को शामिल किया गया है.

उन्हें रायपुर करचुलियन और सिरमौरी में जिम्मेदारी

रायपुर करचुलियन विकासखंड में खंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह टीम के प्रभारी होंगे. इस टीम में डॉ. जेपी सिंह, डॉ. एसपी पांडे, डॉ पुष्पराज सिंह और अशोक सिंह को शामिल किया गया है. खंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पीएन तिवारी को सिरमौर विकासखंड की टीम का प्रभारी बनाया गया है. टीम में डॉ. अनुज प्रताप सिंह, डॉ. रवि कुमार ठाकुर, जितेंद्र सिंह और लाल बहादुर सिंह को शामिल किया गया है.

गंगेव व मऊगंज की टीम में शामिल ये डॉक्टर

इसी प्रकार गांगेव ब्लॉक के लिए खंड चिकित्सा पदाधिकारी नईगढ़ी डॉ. जेपी त्रिपाठी को टीम का प्रभारी बनाया गया है. रैपिड रिस्पांस टीम में जीपी पटेल और रामचरण प्रजापति को शामिल किया गया है। प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जेएल साकेत को मऊगंज प्रखंड की टीम का प्रभारी बनाया गया है. वहीं टीम में डॉ. सुनील कुमार यादव, अशोक मिश्रा, प्रवीण शर्मा को शामिल किया गया है.

हनुमना, जावा और त्योंठारी में अलर्ट

हनुमना ब्लॉक में खण्ड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डीके गुप्ता को टीम का प्रभारी बनाया गया है. लालमणि शुक्ला, बीके सिंह और कुलदीप तिवारी को टीम में शामिल किया गया है। खंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरपी गौतम को जावा खण्ड का प्रभारी बनाया गया है. मनीष कुशवाहा, त्रिवेणी प्रसाद साकेत और जयराम सिंह को टीम में शामिल किया गया है। खण्ड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पीके मिश्रा को त्योंथार खंड का प्रभारी बनाया गया है. टीम में डॉ. एके मिश्रा, डॉ. कुलदीप गौतम और उमाशंकर कोल को शामिल किया गया है।

गायों का परिवहन प्रतिबंधित

जंतुओं में गांठ के विषाणु की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने दंड संहिता की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। जारी निर्देशों में जिले की सीमा के भीतर किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा वाहन या व्यक्तिगत रूप से पशुओं का परिवहन प्रतिबंधित है। संक्रमित क्षेत्र से 10 किमी के दायरे में पशुओं की बिक्री व बाजार पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

संक्रमित क्षेत्र में मवेशियों की आवाजाही प्रतिबंधित है। पशुपालक अपने स्वयं के संसाधनों से संक्रमित पशुओं को पीने का पानी उपलब्ध कराएंगे। उन्हें संक्रमित जानवरों को पीने के पानी के लिए सार्वजनिक जल स्रोतों में नहीं ले जाना चाहिए। गौशाला संचालक एवं गौसेवा से संबंधित संस्थान द्वारा संक्रमित पशुओं के उपचार हेतु संक्रमित पशुओं को अन्य पशुओं से पृथक रखना होगा।