Satna News Media

अर्जुन नगर में वारदात : घटना के दौरान मौजूद युवती गिरफ्तार, दो आरोपी फरार पत्नी को प्रेम-प्रसंग की जानकारी दी तो युवक ने सिर पर डंडा मार कर दी दोस्त की हत्या

अर्जुन नगर में वारदात : घटना के दौरान मौजूद युवती गिरफ्तार, दो आरोपी फरार पत्नी को प्रेम-प्रसंग की जानकारी दी तो युवक ने सिर पर डंडा मार कर दी दोस्त की हत्या
 
murder

रीवा। युवक के प्रेम प्रसंग की जानकारी जब दोस्त ने अपनी पत्नी को दी तो उसने डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात अमहिया थाने के अर्जुन नगर में हुई। इस दौरान आरोपी की प्रेमिका भी मौजूद थी। उन्होंने युवक को पूछताछ के लिए बुलाया।

पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है। दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। शहर के द्वारका नगर निवासी वैभव सिंह पिता नागेंद्र (30) की ऑर्केस्ट्रा में पीटीएस निवासी गायक राजू सिंह बघेल से दोस्ती हो गई थी. शादीशुदा राजू का ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली गीतांजलि उर्फ बिट्टी तिवारी से कथित तौर पर अफेयर चल रहा था। जब वैभव ने इसकी जानकारी राजू की पत्नी को दी तो उसने युवती को फोन कर प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की जानकारी दी. इस पर युवती ने रविवार रात युवक व आरोपी को पूछताछ के लिए जमीन पर बुला लिया।

सिर पर किया डंडे से हमला, भागते दिखे आरोपी अर्जुन नगर में कपड़े की दुकान चलाने वाले वैभव सिंह रात में जब मैदान में पहुंचे तो राजू बालिका समेत अपने एक अन्य साथी के साथ वहां खड़ा था. इस दौरान युवकों में विवाद शुरू हो गया। आरोपी ने युवक के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ हालत में मौके पर ही गिर पड़ा। शोर सुनकर जब स्थानीय लोग बाहर निकले तो आरोपी बालिका समेत वहां से भागते नजर आए। सूचना पर पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी राजू व एक अन्य युवक की तलाश कर रही है।

आरोपी की तलाश जारी क्राइम यूनिट के सीन ऑफ क्राइम के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने टीम के साथ मौका मुआयना किया। एक आरोपी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। एसपी विवेक सिंह ने आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अर्जुन नगर मोहल्ले में एक युवक की हत्या कर दी गई, जिसकी सूचना पुलिस को रात में मिली. पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है।

शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी