Satna News Media

जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई का खून : रीवा में बड़े भाई बोले, जमीन का रजिस्ट्रेशन कराओ, मना किया तो कुल्हाड़ी से मार डाला, जबलपुर जाते समय रास्ते में मौत

रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के भामरा गांव में जमीन के विवाद में छोटे भाई की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. बड़े भाई के खून की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया. जहां शनिवार दोपहर को सड़क बनाकर
 
जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई का खून : रीवा में बड़े भाई बोले, जमीन का रजिस्ट्रेशन कराओ, मना किया तो कुल्हाड़ी से मार डाला, जबलपुर जाते समय रास्ते में मौत
जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई का खून : रीवा में बड़े भाई बोले, जमीन का रजिस्ट्रेशन कराओ, मना किया तो कुल्हाड़ी से मार डाला, जबलपुर जाते समय रास्ते में मौत

रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के भामरा गांव में जमीन के विवाद में छोटे भाई की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. बड़े भाई के खून की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया. जहां शनिवार दोपहर को सड़क बनाकर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

परिजन लाश को लेकर सीधे प्रयागराज गए। जहां मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इधर सेमरिया पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बड़े भाई की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि हत्यारा भाई फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच विवाद नशे को लेकर हुआ था।

The Hate Aimed Towards ESPN ‘Malika Andrews’ Is Unwarranted

ये मामला है

प्राप्त जानकारी के अनुसार भामरा गांव में दिवंगत रामलखन श्रीवास्तव के दो पुत्र रहते हैं. दोनों की शादी भी नहीं हुई थी। घटना वाले दिन मां अपनी बेटी के ससुराल गई थी। ऐसे में दोनों गांव में भाई थे. चर्चा है कि 3 नवंबर की रात 10 बजे दोनों शराब के नशे में घर पहुंचे. बड़े भाई नवीन श्रीवास्तव 42 साल उनके छोटे भाई प्रवीण श्रीवास्तव ने 34 साल की जमीन कल दर्ज कराने की बात कही।

Malika Andrews’ Salary Compared To Stephen A. Smith

रजिस्ट्रेशन अस्वीकृत, मौत मिली

छोटे भाई ने रजिस्ट्रेशन करने से मना कर दिया। ऐसे में नवीन घर के अंदर रखी कुल्हाड़ी लेकर बाहर आए। उसने प्रवीण को कंधे और पेट में मारा। जिससे वह अक्षम हो गया। लेकिन नशे की वजह से दोनों घर के अंदर ही सोने चले गए। 4 नवंबर को बड़े भाई ने सुबह उठकर गांव वालों को सूचना दी. कहा कि छोटे भाई को रात में कुल्हाड़ी मार दी गई। तब से नहीं जागे। क्या किया जाए।

Who is Malika Andrews and what’s her relationship with the NBA?

ग्रामीणों ने दी मां को सूचना

ग्रामीणों ने इसकी सूचना मां और भाभी को दी। इसके बाद घर के सदस्य सतना से भामरा पहुंचे। प्रवीण श्रीवास्तव की मौत को देख परिजन घर को निजी वाहन से सतना के बिड़ला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने पूरे दिन उनका इलाज किया, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में प्रवीण की उचेहरा और मैहर के बीच मौत हो गई। इसके बाद सेमरिया पुलिस को सूचना दी गई।

कपिल शर्मा के शो में बोनी कपूर ने खोले बेटी के राज, रोई जाह्नवी कपूर?

5 नवंबर को पीएम

सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को गांव बुलाया। रात भर शव घर में ही पड़ा रहा। फिर 5 नवंबर की सुबह पंचनामा कार्रवाई के बाद सेमरिया पुलिस रीवा में एसजीएमएच पोस्टमार्टम कराने पहुंची. उसे कुल्हाड़ी से मारने के बाद डॉक्टरों की टीम ने पीएम किया. इस मामले में सेमरिया पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भाई की तलाश कर रही है.