Satna News Media

रीवा जिले में आम आदमी पार्टी ने RTI के आधार पर स्वैच्छिक अनुदान के डायवर्जन का आरोप लगाया...

 

रीवा जिले में आम आदमी पार्टी ने आरटीआई के आधार पर स्वैच्छिक अनुदान के डायवर्जन का आरोप लगाया है. पूर्व जिलाध्यक्ष व लोकसभा सह सचिव प्रमोद शर्मा ने बुधवार को इंडियन कॉफी हाउस में पत्रकार वार्ता की। बताया जाता है कि 2018 से 2023 के बीच सभी आठ विधानसभाओं में विधायक निधि का दुरूपयोग किया गया है, लेकिन सेमरिया विधानसभा में गबन बड़े पैमाने पर हुआ है.

कहा कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए आरटीआई के माध्यम से विधायक निधि की जानकारी ली गई है. साथ ही पिछले पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों का भी क्रास चेक किया। ऐसे में एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है। आरटीआई से मिले दस्तावेज के मुताबिक सेमरिया विधायक ने 4 साल में एक करोड़ रुपए खर्च किए। जिसमें अधिकांश चिन्हित लोगों को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।

प्रमोद शर्मा का आरोप है कि संदिग्ध खातों और अज्ञात पतों पर 40 लाख रुपये जमा कराये गये हैं. दावा किया जा रहा है कि ये लोग उन्हीं के लोग हैं। जिन्हें एक पैसा भी नहीं मिला है। केवल खाते का उपयोग किया गया है। बताया जाता है कि वर्ष 2018 से 2023 तक विधायक निधि से सेमरिया क्षेत्र को 8 करोड़ की राशि दी जा चुकी है. लेकिन आंकड़े चौंकाने वाले हैं. क्योंकि ज्यादातर मामलों में भ्रष्टाचार किया गया है।

टैंकर व बस स्टॉप के नाम पर राशी खुर्द बर्द

सेमरिया विधायक द्वारा विधायक निधि में मुख्य रूप से तीन प्रकार के कार्य किये गये हैं. जिसमें टैंकर 1.63 लाख, बस स्टॉप 3.63 लाख व उसकी 50 प्रतिशत से अधिक राशि बजरी रोड के नाम पर दी गई है। जबकि किसी भी गांव में विधायक निधि से एक भी हैंडपंप तक नहीं दिया गया है. न ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में गरीबों व जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता दी गई।

70 हजार का टैंकर निकला, दोगुनी रकम निकली

आप नेता का आरोप है कि विधायक निधि का टैंकर मात्र 70 हजार रुपये में तैयार हो जाता है. जिसकी गुणवत्ता उच्च कोटि की हो। वहीं 80 हजार में अच्छा यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया है। लेकिन दोनों ही मामलों में दोगुने से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है। वहीं, थाना, तहसील व सामुदायिक भवन भी क्षेत्र को नहीं दिया गया है। जबकि उसके नाम पर इलाके में लूट होती है।

11 मई को कलेक्टर को ज्ञापन देंगे

सेमरिया विधानसभा में विधायक निधि के नाम से हुए फर्जीवाड़े को लेकर आप रीवा इकाई मुखर हो गई है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की मांग को लेकर सभी कार्यकर्ता 11 मई को कलेक्टर प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौंपेंगे। मांग की जाएगी कि सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाए। अगर भ्रष्टाचार पाया जाता है, तो प्राथमिकी दर्ज करें। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रवि मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, शिशिर सिंह, वीरेंद्र सिंह, भीम सिंह, जिला सचिव शुभ्रांसु द्विवेदी, बीके त्रिपाठी, रवि पांडेय आदि मौजूद रहे.