Satna News Media

Hero MotoCorp ने लॉन्च किया हाई-टेक 110 CC स्कूटर-जूम

जयपुर. मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नया 110 सीसी स्कूटर-जूम लॉन्च किया है। हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर को फिर से परिभाषित कर रही है और इसने स्कूटर सेगमेंट में तकनीक से लैस अपने सफर के नए अध्याय को पेश किया है। कंपनी ने कहा कि इंडस्ट्री में पहली
 
Hero MotoCorp ने लॉन्च किया हाई-टेक 110 CC स्कूटर-जूम
Hero MotoCorp ने लॉन्च किया हाई-टेक 110 CC स्कूटर-जूम

जयपुर. मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नया 110 सीसी स्कूटर-जूम लॉन्च किया है। हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर को फिर से परिभाषित कर रही है और इसने स्कूटर सेगमेंट में तकनीक से लैस अपने सफर के नए अध्याय को पेश किया है। कंपनी ने कहा कि इंडस्ट्री में पहली बार नए फीचर के रूप में कॉर्नर बेन्डिंग लाइट्स, सेगमेंट में पहली बार कई नए फीचर्स जिसमें बड़े और चौड़े टायर और 110 सीसी सेगमेंट में तेज त्वरण के साथ यह स्कूटर अपने उपभोक्ताओं को बेमिसाल गतिशीलता के अनुभव की गारंटी देता है। यह स्कूटर तीन वैरिएंट्स जिसमें शीट ड्रम, कास्ट ड्रम और कास्ट डिस्क में आता है।

Also read: Rewa News: बाइकों की टक्कर में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, देवास के समीप हादसा

हीरो जूम स्कूटर देशभर में हीरो मोटोकॉर्प की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है। जूम की शुरुआती कीमत 71,799 रुपए (एक्स- शोरूम, जयपुर) रखी है। हीरो ‘मोटोकॉर्प के जोनल हेड संजय सिंह ने कहा कि नया हीरो जूम युवा भारत की आवश्यकताओं को गहराई से समझने का नतीजा है। जो लोग स्कूटर की शानदार सवारी करना चाहते हैं और नए-नए फीचर्स से लैस स्कूटर को अपनाना चाहते हैं, वह निश्चित रूप से हीरो जूम के जबर्दस्त और बोल्ड लुक की ओर आकर्षित होंगे।