रीवा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर हुआ जुर्माना: रीवा शहर के जय स्तंभ के पास पकड़ा था वाहन नशे में ड्राइविंग, 38 हजार जुर्माना

रीवा | रीवा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर हुआ जुर्माना: रीवा शहर के जय स्तंभ के पास पकड़ा था वाहन नशे में ड्राइविंग, 38 हजार जुर्माना, टेफिक नियमों की अनदेखी व आए दिन हो रहे हादसों के मद्देनजर सख्ती बरती जा रही है। बुधवार को यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने जहां जिले के अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग लगाकर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की, वहीं पिछले दिनों नशे में ड्राइविंग करते मिले एक वाहन चालक से 38 हजार जुर्माना जमाकर सख्त संदेश दिया है। जयस्तंभ के समीप पिकअप (एमपी 17 जी 4378) के चालक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पकड़कर मेडिकल कराया तो वह नशे में धुत्त मिला। जिस पर प्रकरण तैयार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां कोर्ट ने 38 हजार जुर्माना लगाया है।
इधर, यातायात पुलिस ने नियम विरुद्ध तरीके से नम्बर प्लेट लगवाकर रौब झाड़ने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। यातायात पुलिस ने बुधवार को शहर के कई स्थानों पर चेकिंग लगाकर न सिर्फ वाहनों की काली फिल्म निकलवाई, बल्कि उनके नम्बर प्लेट हटवाकर स्पष्ट रूप से नंबर दर्ज करने की हिदायत दी है। नियमानुसार, सफेद रंग की प्लेट में काले से नम्बर अंकित होना चाहिए, जो स्पष्ट रूप से पढने में आना चाहिए, लेकिन आमतौर पर लोग आड़े तिरछे नम्बर अपने वाहनों में दर्ज करवाते हैं, जिसे देखते हुए पुलिस ने अभियान शुरू किया है। अब तक दो दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्रवाई हो चुकी है। थाना प्रभारी अखिलेश कुशवाहा ने बताया, यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
अन्य घटनाएं: बिना परमिट-फिटनेस सड़क पर दौड़ रही यात्री बस व ट्रक जब्त
रीवा. नियमों की अनदेखी मिलने पर आरटीओ विभाग ने कई वाहन जब्त किए हैं। उनके खिलाफ जुर्माने व की कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ विभाग ने चेकिंग के दौरान इंदौर से प्रयागराज जा रही बस रोका, जिसमें परमिट व दस्तावेज नहीं थे। बस सोहागी थाने में खड़ा करा दी गई है। इधर, जवा- डभौरा मार्ग पर भी एक ट्रक पकड़ा गया है। चालक के पास इसका भी परमिट व फिटनेस नहीं दिखा पाया।