Satna News Media

रीवा में लाखों की लूट: शहर में दवा लेने आए थे पिता, घर में अकेली सो रही थी मां, अज्ञात बदमाशों ने दीवार तोड़कर उड़ाए कैश

रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत बदराव तिवेरियान गांव में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता के पिता शहर में दवाई लेने आए थे। जबकि मां घर में अकेली सो रही थी। इसी बीच आधी रात को अज्ञात बदमाश दीवार तोड़कर घर में घुस गए। इसके बाद डिब्बे
 
रीवा में लाखों की लूट: शहर में दवा लेने आए थे पिता, घर में अकेली सो रही थी मां, अज्ञात बदमाशों ने दीवार तोड़कर उड़ाए कैश
रीवा में लाखों की लूट: शहर में दवा लेने आए थे पिता, घर में अकेली सो रही थी मां, अज्ञात बदमाशों ने दीवार तोड़कर उड़ाए कैश

रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत बदराव तिवेरियान गांव में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता के पिता शहर में दवाई लेने आए थे। जबकि मां घर में अकेली सो रही थी। इसी बीच आधी रात को अज्ञात बदमाश दीवार तोड़कर घर में घुस गए। इसके बाद डिब्बे के अंदर रखे बक्सा और ब्रीफकेस को 100 मीटर दूर नहर में ले जाया गया. वहां बदमाश नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

सुबह जब मां उठी तो पूरा घर अस्त-व्यस्त था। किसी अनहोनी की आशंका से जब वह डिब्बे के पास पहुंची तो डिब्बा और ब्रीफकेस गायब मिला। शोर सुनकर परिजन दौड़ पड़े। घरवालों को तुरंत बड़ी चोरी की सूचना दी गई। इसके बाद सिरमौर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। साथ ही अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस की नजर में लाखों के अंदर चोरी:

सिरमौर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दोपहर करीब एक बजे 32 वर्षीय बदराव तिवरियां सुधीर मिश्रा पुत्र रामधर मिश्रा के घर में चोरी हुई. पीड़िता ने पूछताछ में बताया है कि पिता रिटायर्ड सिपाही है. रात में अज्ञात चोरों ने 50 हजार रुपए नकद, पांच तोला सोने-चांदी के जेवर पार कर लिए हैं।

शिकायतकर्ता ने कहा- 20 लाख से अधिक की चोरी:

परिवार के भाई राकेश मिश्रा ने बताया कि बदमाशों ने रामधर मिश्रा के घर से 15 से 20 तोला सोना, 5 से 6 किलो चांदी और दो से ढाई लाख रुपये नकद चोरी कर ली. यह रत्न माता, पिता, पुत्री और बहुओं का था। परिवार की सभी महिलाएं सुरक्षा के लिए गांव में आभूषण रखती थीं। सुरक्षित रहने के लिए। लेकिन गांव में ही चोरों ने सभी के जेवर बना लिए।