रीवा में ट्रैक्टर से बारात लेकर पहुंचा किसान परिवार: दूल्हे के साथ वाहनों का काफिला देख हैरान हुए लोग ट्रैक्टरों से बारात लेकर पहुंचा किसान परिवार

रीवा में बारात ले जाने का अनोखा तरीका
दूल्हे के साथ वाहनों का काफिला देख हैरान हुए लोग ट्रैक्टरों से बारात लेकर पहुंचा किसान परिवार, बारात ले जाने को पर्याप्त वाहन न मिले तो दूल्हे के पिता ने ट्रैक्टरों से बारात ले जाने का निर्णय कर लिया। फिर क्या था, आसपास के गांवों से ट्रैक्टर मंगाए गए और दूल्हा सहित पूरी बारात ट्रैक्टर पर सवार होकर निकल पड़ी। बारात दुल्हन के गांव पहुंची तो लोग ट्रैक्टरों का काफिल देखकर अचंभित हो गए। पता किया तो मालूम हुआ कि ट्रैक्टरों से बारात आ रही है। दरअसल, जिले के पड़िया गांव निवासी नारेंद्र सिंह के बेटे पंकज का विवाह तमरा गांव के तोषण सिंह की बेटी अमिता संग 18 मई को हुआ। नारेन्द्र ने बारात ले जाने के लिए जो वाहन बुक किया था, ऐन वक्त पर वह नहीं आया। कुछ देर तो परिजन व रिश्तेदार वाहनों की तलाश करते रहे, लेकिन पर्याप्त वाहन उपलब्ध नहीं हो पाए। तो उन्होंने ट्रैक्टरों से ही बारात ले जाने का मन बना लिया और आसपास के गांवों से करीब आधा सैकड़ा ट्रैक्टर मंगवाए। दूल्हा सहित पूरी बारात ट्रैक्टर में सवार हुई तमरा गांव के लिए रवाना हो गई। जैसे ही बारात तमरा गांव पहुंची, वहनों का काफिला देखने को हर कोई बेताब दिखा। रात में विवाह संपन्न हुआ और सुबह ट्रैक्टर का काफिला दुल्हन लेकर वापस पड़िया गांव पहुंचा। ट्रैक्टर वाली यह बारात जिलेभर में चर्चा का विषय रही।