रीवा में शादी समारोह के दौरान आरोपियों ने पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष की जीप को कर दिया आग के हवाले, सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना

रीवा में शादी समारोह के दौरान आरोपियों ने पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष की जीप में लगाई आग, सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना रीवा. आरोपियों की दहसत बढ़ती जा रही है इस तरह, शादी समारोह के दौरान नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष गोकुल गुप्ता की जीप को आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया. इस घटना में पूरा वाहन जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि आग लगाने वाले आरोपितों का पता नहीं चल सका है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बेलदार मुहल्ले की है. बैकुंठपुर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के वाहन से उनके पोते प्रिंस गुप्ता विवाह समारोह में गए थे. रात के वक्त गाड़ी पास में खड़ी थी, तभी किसी ने उसमें आग लगा दी। घटना से दहशत का माहौल बन गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन जब तक इस पर काबू पाया जाता तब तक वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया. आग लगाने वाले आरोपितों का पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा, मामले की जांच की जा रही है। आग किन परिस्थितियों में लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।