रीवा के लजीज समोसे: यहाँ मिलते है रीवा के सबसे लजीज समोसे जल्दी से पता करे यह जगह 15 सालो से बेच रहे यह टेस्टी समोसे

सतना न्यूज़ मीडिया | रीवा शहर और उसके समोसे खाओगे तो याद आ जाओगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रीवा के समोसे की अलग ही क्वॉलिटी है। यहां की ज्यादातर दुकानों पर मिलने वाले समोसे का स्वाद ही कुछ और होता है. जो आपको शायद ही किसी और शहर में मिले। यही वजह है कि रीवा के समोसे बहुत मशहूर हैं।
15 साल से जलवा बिखेर रहे हैं
रीवा में कुछ दुकानें ऐसी भी हैं जो अपने बेहतरीन स्वाद के लिए जानी जाती हैं। इन्हीं में से एक दुकान बेनाम समोसा की है। वैसे इस दुकान का नाम बेनाम समोसा शॉप है। लेकिन ये दुकान बेनाम समोसे के लिए मशहूर हो गई है. यहां के समोसे पिछले 15 सालों से अपना स्वाद बिखेर रहे हैं। पहले इस दुकान का पता बजरंग नगर में हुआ करता था। लेकिन अब यह दुकान न्यू बस स्टैंड के पास वी2 मॉल के सामने आ गई है। यहां के समोसे काफी पसंद किए जाते हैं, जो आपके मुंह में पानी ला सकते हैं।
समोसे के साथ चटनी भी लाजवाब होती है
वैसे तो रीवा शहर में आपको संकरी गलियों से लेकर बड़े-बड़े चौराहों तक समोसे बिकते नजर आ जाएंगे. लेकिन इनमें सबसे मशहूर है रीवा की बेनाम समोसे की दुकान। ऐसे में जब समोसे की बात हो और उसमें चटनी का जिक्र न हो तो बात में बेईमानी लगती है. यहां लोग समोसे के साथ मिलने वाली चटनी भी खाते हैं। टमाटर की चटनी के साथ आम की चटनी भी परोसी जाती है. मीठी चटनी पसंद करने वालों को गुड़ और सोंठ की चटनी भी परोसी जाती है.