Satna News Media

CM Helpline: रीवा में बुधवार को शिविर चार थानों में सुनीं लंबित शिकायतें, 5 का निराकरण

रीवा. सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण करने के लिए बुधवार को शिविर का लगाया गया। सिटी कोतवाली, बिछिया, अमहिया व समान थाने में 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों के पीड़ितों को बुलवाया गया था।
 
cm helpline

रीवा. सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण करने के लिए बुधवार को शिविर का लगाया गया। सिटी कोतवाली, बिछिया, अमहिया व समान थाने में 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों के पीड़ितों को बुलवाया गया था। शिविर में पीड़ितों से सीधे समस्याओं के संबंध में बातचीत की गई। अधिकांश शिकायतें राजस्व, जमीन विवाद से जुड़ी थीं, जिस पर उनके निराकरण के लिए पीड़ितों को न्यायालय जाने की सलाह दी गई है। पांच शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया है और समझाइश देकर बंद कराया गया। गुरुवार को भी शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शहर के विभिन्न थानों में 180 शिकायतें ऐसी हैं जो 50 दिन से अधिक समय से लंबित है। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि हर माह थानों में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें आती है। जिनमें कुछ के निराकरण में विलंब हो जाता है। शिविर में चार थानों को बुलवाया गया है और शेष की शिकायतें गुरुवार को सुनी जाएगी।