APSU Rewa : अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के रिक्त पदों को भरने की मांग, कुलपति को ज्ञापन सौंपा

REWA APSU. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के रिक्त पदों को भरने की मांग, कुलपति को ज्ञापन सौंपा, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Awadhesh Pratap Singh University) में रिक्त पदों को भरने की मांग उठाई गई है। विश्वविद्यालय की एपेक्स कर्मचारी संघ इकाई के अध्यक्ष रामसुजन साकेत, महासचिव गणेश बडोले सहित अन्य ने राज्यपाल को तथा मुख्यमंत्री ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा. उठाया गया था कि सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। उक्त पदों पर बैकलॉग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। जबकि सरकार ने कहा है कि बैकलॉग रिक्तियों को हर साल भरा जाए। इसके साथ ही रोस्टर आरक्षण का भी पालन किया जाए।
ज्ञापन में मांग उठाई गई है कि विश्वविद्यालय के दैनिक वेतन भोगी व मस्टर कर्मियों को स्थाई कर्मियों का लाभ दिया जाए। कर्मचारियों के लगातार सेवानिवृत्त होने से विवि में पद रिक्त होते जा रहे हैं। इन्हें भरने के बजाय आउटसोर्स का सहारा लिया जा रहा है। शासन द्वारा बिना पद की स्वीकृति के नियुक्त 84 कर्मचारियों को बिना रोस्टर आरक्षण का पालन किये नियम विरुद्ध नियमित वेतनमान का लाभ दिया गया है। इसमें सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए।