Satna News Media

Rewa News: बेकाबू हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर आरक्षक की पत्नी और बच्ची की मौत, सिरमौर थाने के खैरहन गांव की घटना

रीवा सिरमौर थाने के खैरहन गांव में तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से आरक्षक की पत्नी व पुत्री की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच शुरू की है। बताया गया कि नौवस्ता चौकी के आरक्षक प्रदीप साकेत की पत्नी रश्मि व उनकी पुत्री पल्लवी (11) फूफा
 
Rewa News: बेकाबू हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर आरक्षक की पत्नी और बच्ची की मौत, सिरमौर थाने के खैरहन गांव की घटना
Rewa News: बेकाबू हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर आरक्षक की पत्नी और बच्ची की मौत, सिरमौर थाने के खैरहन गांव की घटना

रीवा सिरमौर थाने के खैरहन गांव में तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से आरक्षक की पत्नी व पुत्री की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच शुरू की है।

बताया गया कि नौवस्ता चौकी के आरक्षक प्रदीप साकेत की पत्नी रश्मि व उनकी पुत्री पल्लवी (11) फूफा के साथ बाइक से कार्यक्रम में शालिम होने जा रही थीं। शाम 5 बजे बाइक जैसे ही सिरमौर थाने के खैरहन गांव के पास पहुंची, वहां से गुजरे हाइवा ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों को लोग दूर जा गिरे। पल्लवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया। यहां भर्ती महिला ने भी देररात तक दमतोड़ दिया।

प्रकरण दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने वाहन एमपी 17 जी 1878 के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हाइवा चालक की लापरवाही सामने आई है। काफी तेज स्पीड में वह था और सीधे बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है।