Satna News Media

रीवा चोरहटा नहर के समीप हुआ हादसा: तिलकोत्सव में शामिल होने जा रहे युवकों की स्कूटी डिवाइडर से भिड़ी, दो की मौत

 
rewa

रीवा. तिलकोत्सव में शामिल होने गांव जा रहे युवकों की स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा चोरहटा नहर के पास हुआ है।

संजय पटेल (32) पिता मोतीलाल और आशीष पटेल (35) पिता भैयालाल पगरा थाना रामपुर बधेलान सोमवार रात गांव में आयोजित तिलक उत्सव में शामिल होने एक अन्य व्यक्ति के साथ स्कूटी से जा रहे थे। रात करीब आठ बजे यह जैसे ही चोरहटा नहर के पास पहुंचे, अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से उनको अस्पताल पहुंचाया। जहां संजय व आशीष की मौत हो गई। तीसरे का इलाज जारी है। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया कि प्रारंभिक जांच में कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका है कि बाइक के सामने आए किसी जानवर या वाहन को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है चोरहटा नहर के समीप स्कूटी वार से टकरा गई थी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, कारण सामने नहीं है। जांच में जो तथ्य मिलगे कार्रवाई होगी। अवनीश पाण्डेय प्रभारी चोरहटा