Satna News Media

Rewa-Sidhi: मोहनिया घाटी ​टनल का 60 % लाइनिंग का काम पूरा, फरवरी 2022 तक 1900 मीटर बचे के काम पूर्ण करने का लक्ष्य

झांसी से चलकर रांची जाने वाले नेशनल हाईवे 39 स्थित मोहनिया घाटी प्रोजेक्ट का कार्य तय समय से पहले पूर्ण किया जा रहा है। NHAI के प्रोजेक्टर मैनेजर सुमेश बाझल ने बताया कि मोहनिया टनल का 60 प्रतिशत से ज्यादा लाइनिंग का कार्य पूरा हो चुका है। अभी सिर्फ 1900 मीटर का काम बचा है,
 
Rewa-Sidhi: मोहनिया घाटी ​टनल का 60 % लाइनिंग का काम पूरा, फरवरी 2022 तक 1900 मीटर बचे के काम पूर्ण करने का लक्ष्य
Rewa-Sidhi: मोहनिया घाटी ​टनल का 60 % लाइनिंग का काम पूरा, फरवरी 2022 तक 1900 मीटर बचे के काम पूर्ण करने का लक्ष्य
मोहनिया घाटी ​टनल

झांसी से चलकर रांची जाने वाले नेशनल हाईवे 39 स्थित मोहनिया घाटी प्रोजेक्ट का कार्य तय समय से पहले पूर्ण किया जा रहा है। NHAI के प्रोजेक्टर मैनेजर सुमेश बाझल ने बताया कि मोहनिया टनल का 60 प्रतिशत से ज्यादा लाइनिंग का कार्य पूरा हो चुका है।

अभी सिर्फ 1900 मीटर का काम बचा है, जिसे फरवरी 2022 के अंत तक पूरा करने का प्रयास है। दावा है कि ढांचा बनाने सहित बड़े काम पूरे कर लिए हैं। लाइनिंग के बाद छोटे-छोटे काम बचेंगे। इसके जुलाई 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि 1004 करोड़ के मोहनिया टनल प्रोजेक्ट का समय मार्च 2023 निर्धारित है, लेकिन NHAI 8 महीने पहले पूरा कर रहा है। 2290-2290 मीटर की दो टनलें है। इसकी लंबाई 4580 मीटर हो जाती है।

साथ ही, तीन-तीन लेन वाली दोनों टनलों की चौड़ाई करीब 13-13 मीटर चौड़ी है। इस टनल के बन जाने से रीवा-सीधी की दूरी 7 KM कम हो जाएगी। साथ ही वाहनों को घुमावदार घाटी से भी निजात मिलेगी।

टनल के अधूरे कार्य का हिस्सा
टनल के अधूरे कार्य का हिस्सा

ये कार्य शेष


NHAI के मुताबिक मोहनिया टनल में 1900 मीटर लाइनिंग का कार्य शेष है। इसके अलावा लाइटिंग भी की जानी है, जिससे सुरंग का दृश्य सूर्य की रोशनी की तरह दिखे। साथ ही, रिफ्लेक्टर और सीसीटीवी कैमरे भी NHAI लगा रही है। इससे अंदर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

कनेक्टिविटी के बने 7 पॉइंट


मोहनिया टनल के अंदर NHAI ने 2290 मीटर की दूरी में सात स्थानों पर कनेक्टिविटी की सुविधा दी है। जिससे सुरंग के अंदर प्रवेश करने के बाद वाहन को यदि वापस लौटना है, तो वह इस कनेक्टिविटी से दूसरे टनल में आकर वापस लौट सकते हैं। वाहनों को यह सुविधा हर 300 मीटर में कुल सात स्थानों पर दी जाएगी।

ऐसा होगा मोहनिया टनल प्रोजेक्ट


– प्रोजेक्ट: टिवन ट्यूब रोड टनल
– कार्यस्थल: रीवा व सीधी
– लागत: 1004 करोड़
– कार्य: 2.29 किमी. की दो टनल
– सड़क लंबाई: 13.06 किमी.
– क्रियान्वयन एजेंसी: एनएचएआई
– निर्माण एजेंसी: डीबीएल
– निमार्ण प्रगति: 80.62 प्रतिशत
– वित्तीय प्रगति 854 करोड़
– कार्य आरंभ: 14-12-2018
– कार्य पूर्ण तिथि: 12-03-2023