Satna News Media

रीवा शहर में चल रहे बिना परमिट 6 ऑटो जब्त, दो ओवरलोड बसों पर भी जुर्माना

रीवा शहर में चल रहे बिना परमिट 6 ऑटो जब्त, दो ओवरलोड बसों पर भी जुर्माना
 
rewa city

रीवा. नियमविरुद्धतरीके से वाहनों का संचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरटीओ 'विभाग ने वाहनों को जब्त किया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। • अधिकारियों ने सिरमौर मार्ग में वाहनों की चेकिंग की तो पांच आटो नियम विरुद्ध तरीके से संचालित पाए गए जिनके पास परमिट, फिटनेस सहित अन्य दस्तावेज नहीं थे। उनका फिटनेस निलंबित कर रोड से बाहर कर दिया गया है।

गुढ़ मार्ग में चेकिंग के दौरान एक आटो व पिकअप वाहन जब्त हुआ है जिनके पास दस्तावेज नहीं थे। उन्हें गुढ़ थाने में खड़ा करवा दिया गया है। दो ओवर लोड बसें भी सिरमौर मार्ग में जब्त की गई है। उनके खिलाफ अधिकारियों ने जुर्माने की कार्रवाई की है। कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान तीन वाहनों से 69 हजार का टैक्स जमा करवाया गया है।