Satna News Media

रीवा में 40 हजार रुपए की 300 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, प्रयागराज से 2 तस्कर कार में सवार होकर ला रहे थे खेप

रीवा जिले में मेडिकल नशा के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है। सूत्रों की मानें तो बीते दिन प्रयागराज से तस्कर कार में सवार होकर नशे की खेप शंकरगढ़, डभौरा, अतरैला और सिरमौर के रास्ते बैकुंठपुर लेकर जा रहे थे। इसी बीच अतरैला पुलिस को एक मुखबिर से नशे के तस्करों के आने की सूचना
 
रीवा में 40 हजार रुपए की 300 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, प्रयागराज से 2 तस्कर कार में सवार होकर ला रहे थे खेप
रीवा में 40 हजार रुपए की 300 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त, प्रयागराज से 2 तस्कर कार में सवार होकर ला रहे थे खेप

रीवा जिले में मेडिकल नशा के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है। सूत्रों की मानें तो बीते दिन प्रयागराज से तस्कर कार में सवार होकर नशे की खेप शंकरगढ़, डभौरा, अतरैला और सिरमौर के रास्ते बैकुंठपुर लेकर जा रहे थे। इसी बीच अतरैला पुलिस को एक मुखबिर से नशे के तस्करों के आने की सूचना मिली।

पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर संदिग्ध कार को तलाशना शूरू किया। तभी एमएच 02 बीवाई 6376 कार आई। कार सवारों ने पीछे की डिग्गी खोलवाई तो कुछ कार्टून दिखे। जिसमे 40 हजार रुपए की 300 शीशी कफ सिरप मिली। ऐसे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट कायम किया है।

ये है मामला:

अतरैला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि 29 अगस्त को मुखबिर से सूचना के बाद कार को पकड़ा। जिसमे दो लोग प्रयागराज से नशीली कफ सिरप लेकर बैकुण्ठपुर जा रहे है। वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराते हुए वाहन चोंकिग लगाकर इण्डिका कार को रुकवाया। तलाशी के दौरान तीन कार्टून नशीली कफ सिरप से भरे मिले। थाने ले जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तारी की।

ये आरोपी गिरफ्तार:

पुलिस ने बताया कि आरोपी यादवेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र राजप्रताप सिंह 50 वर्ष निवासी तिलखन थाना बैकुण्ठपुर और रावेन्द्र बसोर पुत्र बब्बू बसोर 22 वर्ष निवासी बैकुण्ठपुर वार्ड क्रमांक 5 की निशानदेही पर 300 नग नशीला कफ सिरप सहित कार क्रमांक एमएच 02 बीवाई 6376 को जब्त किया है।