M.P News: रेलवे ट्रैक पर चोरों की बेखौफ वारदात, रेलवे की चालू लाइन के तार काटे, रुक गईं ट्रेनें
May 9, 2023, 09:13 IST

ब्यावरा. मक्सी- रुठियाई रेलवे ट्रैक 21 पर चोर रविवार रात रस्सी डालकर लकड़ी की सीढ़ियों के सहारे चालू बिजली के तार काटकर ले गए। चोरों ने संपर्क तार (ट्रेन के पावर पर निकले तार से टकराने वाला निचला तांबे का तार) काटा तो वह टूटकर नीचे गिर गया। धमाके के साथ पूरे ट्रैक की बिजली सप्लाई बंद हो गई।
इससे इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस और इंदौर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें वहीं खड़ी हो गईं। चोर यहां से 24 मीटर तार चोरी कर ले गए। चोर दोनों तरफ के तार काटकर ले जाना चाहते थे, लेकिन एक तरफ का तार कटते ही नीचे गिर गया, जिससे धमाका हुआ और पूरे सेक्शन की सप्लाई बंद हो गई। बता दें कि कॉपर का तार पुराना भी 700 रुपए किलो तक बिकता है। इससे पहले शनिवार रात चोर मक्सी-शाजापुर के बीच से 68 मीटर तार काटकर ले गए थे। सोमवार को रेलवे और क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच की।