Khargone bus accident: एक और घायल ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या 25 चेन्नई-भोपाल की टीम ने की जांच, ओवरलोड और ड्राइवर की लापरवाही को बताया कारण
खरगोन बस हादसा: एक और घायल ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या 25 चेन्नई-भोपाल की टीम ने की जांच, ओवरलोड और ड्राइवर की लापरवाही को बताया कारण
May 11, 2023, 15:13 IST

खरगोन, बोराह नदी हादसे में एक घायल की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई। बुधवार को भोपाल और चेन्नई की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसमें ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, ड्राइवर की लापरवाही बताई। एक अखबार में प्रकाशित खबर '4 किमी पहले ड्राइवर ने स्टेयरिंग सुधारी, नहीं सुधरी का दावा जांच में झूठा साबित हुआ। स्टेयरिंग फेल होने का साक्ष्य नहीं मिला। टीम ने खरगोन से डोंगरगांव तक रोड की तकनीकी जांच की। निर्माण में खामी नहीं मिली।।
कमानी टूटने से नदी में गिरी बस
घायल बस ड्राइवर सुनील राठौर का कहना है कि पुल पर अगले पहिए की कमानी टूट गई। इससे बस अनियंत्रित होकर गिरी। बस मालिक प्रवीण सोनी फिलहाल फरार है।