Satna News Media

पिपरिया रेलवे स्टेशन पर मानवता हुई तार-तार: छात्रा का शव पटरी पर पडा रहा, ट्रेन ऊपर से निकाल दी

 
Pipariya railway station

सतना न्यूज़ मीडिया | नर्मदापुरम. पिपरिया रेलवे स्टेशन पर गत दिवस मालगाड़ी की चपेट में आने से एक कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद शव पटरी पर ही पड़ा रहा। आधे घंटे बाद शव के ऊपर से एक सवारी गाड़ी गुजर गई। वहां मौजूद लोगों ने नाराजगी भी जताई। लोगों का कहना है, लड़की का शव पटरी पर पड़ा था और उसके ऊपर से ट्रेन निकल रही थी, यह अमानवीयता है। सवारी ट्रेन को थोड़ी देर रोकना था या समय रहते शव को हटाया जाना था।

पिपरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर पटरी पार करते समय गुरुवार दोपहर 17 वर्षीय काजल मालगाड़ी की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन पिपरिया स्टेशन आ गई। ट्रेन स्टेशन पर रुकी और छात्रा के शव के ऊपर से निकल गई। जीआरपी चौकी प्रभारी ने कहा, प्रक्रिया में वक्त लगा।

कॉपी पर लिखे नाम से हुई पहचान

छात्रा की पहचान उसकी कॉपी पर लिखे नाम और मोबाइल नंबर से काजल पिता संतोष गोलियां निवासी कुआबाड़ी के रूप में हुई। वह मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी।