Satna News Media

देवास में डिस्पोजल की फैक्ट्री में भीषण आग, दो की दम घुटने से मौत

 
Fierce fire in disposal factory

सतना न्यूज़ मीडिया | देवास.औद्योगिक क्षेत्र में इंदौर रोड स्थित आराध्या डिस्पोजल इंडस्ट्री में शुक्रवार सुबह 10.45 बजे आग लग गई। इसमें सोनू चौधरी (25) और पप्पू परमार (28) की मौम हो गई। पार कि रात में ड्यूटी के बाद कमरे में ही सो गए थे। सूचना पर रेस्क्यू टीम ने जैसी से दीवार तोड़कर चारों को बाहर निकाला दो की दम घुटने से मौत हो चुकी थी।

  1. ड्यूटी  के बाद रात में सो रहे ये चार मजदूर
  2. सुबह 10.45 बजे फैक्ट्री में अचानक लगी वी आग
  3. जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर सभी को बाहर निकाला
  4. आग का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है
  5. फैक्ट्री देवास के अनिल और सुनील माहेश्वरी की है