Satna News Media

अंधविश्वास की हद पार: परिसर में आधा घंटे चला तंत्र-मंत्र, मौत के 20 साल बाद अस्पताल में आत्मा लेने पहुंचे परिजन

 
Crossing the limits of superstition

सतना न्यूज़ मीडिया | उज्जैन. रील लाइफ में आई 20 साल बाद... फिल्म ने हॉरर थीम से दर्शकों की धड़कनें बढ़ाई थी, अब रियल लाइफ में 20 साल बाद की दूसरी स्टोरी ने सबको अचरज में डाल दिया है। कथित तौर पर एक महिला की आत्मा परिजन जिला अस्पताल में होने का संकेत देती है। परिजन अस्पताल जाकर तंत्र क्रिया कर आधे घंटे बाद आत्मा को पकड़ने का दावा करते हैं। दरअसल, 20 साल पहले परिवार की ढाकू बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजन उसी की आत्मा लेने अस्पताल पहुंचे। एक महिला ने परिसर में तंत्र त्र कर आत्मा पकड़ने का दावा किया।

कहानी भी पूरी फिल्मी

आलोट के करणसिंह ने बताया, ढाकूबाई को कुत्ते ने काट लिया था। उज्जैन जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। लोगों का कहना था कि हाल ही में परिवार की एक महिला के शरीर में उसकी आत्मा आई थी। बताया था, उसकी आत्मा अस्पताल में है।