Satna News Media

कुर्मी समाज का सम्मेलन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बोले- जातिगत जनगणना देश की जरूरत

 
State Congress President Kamal Nath

कुर्मी समाज का सम्मेलन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बोले- जातिगत जनगणना देश की जरूरत

सतना न्यूज़ मीडिया | भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि आज समाज में जातिगत जनगणना की मांग की जा रही है। मैं इस बात से पूर्णतः सहमत हूं कि जातिगत जनगणना देश की आवश्यकता बन चुकी है। भाजपा राज में पिछड़ा वर्ग का गरीब व्यक्ति 55 -प्रतिशत आबादी होने के बावजूद भी 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए तरस रहा है। कमलनाथ ने अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन में यह बात कही।

शुक्रवार को उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने आप लोगों ने आंदोलन नहीं किया था, कोई बड़ा सम्मेलन नहीं किया था, परंतु फिर भी अपनी सरकार में प्रदेश में 27% आरक्षण लागू किया। यह वचन था जो हमने पिछड़ा वर्ग के बंधुओं को दिया था। उसे पूरा करने का प्रयास किया, परंतु कोर्ट से रोक लगी और दुर्भाग्य ये कि जो लोग निर्णय के खिलाफ कोर्ट गए, उन्हें भाजपा ने उच्च पदों पर बैठा दिया। नाथ ने कहा कि भोपाल में कुर्मी समाज का अब तक भवन निर्माण नहीं हुआ। कांग्रेस की सरकार बनते ही भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा।