भिण्डः आग से पूरी तरह जलकर खाक हुई बस शॉर्ट सर्किट से बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
May 8, 2023, 18:12 IST

आलमपुर (भिण्ड). दवोह से ग्वालियर जा रही बस में रविवार सुबह 9.30 बजे आलमपुर से तीन किमी दूर दतिया की सीमा में प्रवेश करते ही शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें बढ़ते ही बस में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने सामान छोड़कर बस से कूदकर जान बचाई।
फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक बस पूरी तरह खाक हो चुकी थी। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि ड्राइवर सीट के पीछे बैठी दबोह निवासी पूजा रजक का बैग बस में ही छूट गया, जिसमें चार हजार रुपए नकद और जेवर रखे थे, जो जल गए।