Satna News Media

24 छात्रों को आज लाया जाएगा: मणिपुर में फंसे मप्र के छात्रों से सरकार ने किया संपर्क, सीएम ने फोन पर की चर्चा

 
mp

भोपाल. हिंसाग्रस्त मणिपुर में पढ़ रहे छात्र और प्रदेश के निवासियों को वापस लाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार सक्रिय है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और वहां फंसे छात्रों से फोन पर चर्चा की और उन्हें 'प्रदेश लाने का वचन दिया।

24 छात्रों को मंगलवार को लाया जाएगा। राज्य सरकार का कहना है कि इन 24 छात्रों के अतिरिक्त यदि कोई और छात्र सरकार से संपर्क करता है तो उन्हें भी वापस लाया जाएगा। सीएम के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने प्रदेश के छात्रों एवं नागरिकों से संपर्क कर उन्हें वापस लाने संबंधी जानकारी दी एवं आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की। 50 को लाने की तैयारी: सरकार ने फिलहाल 50 छात्र और प्रदेश के नागरिकों को वापस लाने की व्यवस्था की है। इसमें सबसे पहले छात्रों एवं नागरिकों को मंगलवार दोपहर बाद इंफाल से गुवाहाटी लाया जाएगा। गुवाहाटी से दूसरी एयरलाइन से दिल्ली लाया जाएगा। वहां से फिर इन्हें अपने-अपने शहर के लिए रवाना किया जाएगा। 

छात्रावास के पास ही हो रही बमबारी, चल रही गोलियां, दहशत में छात्र

बैतूल. छात्रावास के पास बमबारी हो रही है। गोली भी चल रही है। बाहर से कोई सामान नहीं आ रहा है। खाने-पीने की भी समस्या है। यह कहना है मणिपुर के • हिंसाग्रस्त इंफाल में फंसे, जिले के 2 छात्रों का। भीमपुर ब्लॉक के रंभा निवासी सुरेश आर्य ने बताया कि उनका बेटा सचिन राष्ट्रीय खिलाड़ी है। उसका चयन नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इंफाल में हुआ है। बीते 7 दिनों से जारी हिंसा की वजह से बाजार बंद है। बाहरी कोई मदद छात्रावास तक नहीं पहुंच रही है। सभी छात्र दहशत में हैं। पाथाखेड़ा निवासी आलोक आर्य भी वहां इसी तरह की मुसीबतों को सामना कर रहे हैं।