मणिपुर में हुई हिंसा के बीच फंसे मध्यप्रदेश के 16 छात्र लौटे
May 11, 2023, 15:09 IST

इंदौर, मणिपुर में हुई हिंसा के बीच फंसे प्रदेश के 17 छात्र बुधवार रात कोलकाता से इंदौर पहुंचे। छिंदवाड़ा का एक छात्र नागपुर में ही उतर गया। बाकी 16 विद्यार्थी जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे इंतजार कर रही परिजनों की आंखें खुशी से चमक उठी। इंदौर व आसपास के छात्र परिजनों के साथ घर लौटे।
24 ने मांगी थी मदद
सरकार से 24 छात्रों ने मदद मांगी थी। इनमें से इंदौर के 3. खंडवा के 4. बैतूल व ग्वालियर के 2-2, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, नीचम व धार के 1-1 छात्र हैं।