Satna News Media

मध्य प्रदेश: निवाड़ी जिले में बड़ा हादसा 3 मंजिला मकान ढहा मौत बनकर आई बारिश मलबे में दबने से 2 लोगो की मौत

मौत बनकर आई बारिश मलबे में दबने से 2 लोगो की मौत पृथ्वीपुर नगर में जेरोन रोड पर रहने वाने मुन्नाालाल साहू का तीन मंजिला मकान भरभरा कर ढह गया। मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई है। घटना की सूचना लगते ही मौके पर जेसीबी सहित
 
मध्य प्रदेश: निवाड़ी जिले में बड़ा हादसा 3 मंजिला मकान ढहा मौत बनकर आई बारिश मलबे में दबने से 2 लोगो की मौत

मौत बनकर आई बारिश मलबे में दबने से 2 लोगो की मौत 

पृथ्वीपुर नगर में जेरोन रोड पर रहने वाने मुन्नाालाल साहू का तीन मंजिला मकान भरभरा कर ढह गया। मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई है। घटना की सूचना लगते ही मौके पर जेसीबी सहित पुलिस और प्रशासन का अमला पहुंच गया। साथ ही बारिश के बीच ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा

नगर परिषद की टीम ने तत्काल ही जेसीबी के माध्यम से रेस्क्यू शुरू कर दिया, मलबे को हटाया गया। इस दौरान मलवे में दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया और तत्काल ही अस्पताल ले गए। इसमें मुन्नाालाल के पुत्र जय साहू 26 वर्ष और मुन्नाालाल की मां काशीबाई साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मुन्नाालाल साहू की पत्नी राजकुमारी साहू 46 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचाया गया।


यह भी पढ़ें:- Rewa News: समान तिराहे में बाइक से जा रहे आरोपियों ने बस चालक पर चाकू से किया हमला बस चालक हुआ गंभीर रूप से घायल

निवाड़ी जिले में लगातार हो रही बारिश से सोमवार की दोपहर तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। मकान के मलबे में दबने से एक बुजुर्ग महिला सहित दो लोगों की पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। मलबे से निकालकर घायल महिला को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। हादसे में मुन्नालाल साहू की 80 वर्षीय बुजुर्ग मां काशीबाई व 27 वर्षीय बेटे जय साहू की मलबे के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पत्नी राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां हालत ठीक नहीं होने पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें:- Satna News: युवती का अपहरण कर आरोपी होटल- लॉज में करता रहा दुष्कर्म अमरपाटन थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

एसडीएम और सीएमओ नहीं आए

भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची का आरोप है कि नगर में इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन से एसडीएम व नगरीय प्रशासन के सीएमओ मौके पर नहीं पहुंचे, जिनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। इसके लिए हम आगे भी लिखेंगे।

पानी भरने से गिरा मकान

पृथ्वीपुर तहसीलदार अनिल तलैया का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से मोहल्ले में पानी भर गया था, जिस कारण मकान भरभरा कर गिर गया। पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है, ताकि जो भी मदद होगी की जाएगी।


यह भी पढ़ें:- Rewa News: रीवा के घोघर में पुलिस की रेड: डंप मिली चोरी की दर्जनों बाइकें, महिलाओं ने किया विरोध