Lord Jagannath Rath Yatra Rewa : रीवा शहर इस वर्ष नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा, यह है बड़ी वजह..

इस वर्ष रथयात्रा निरस्त करने की घोषणा

nn

रीवा में बिछिया नदी के तट पर ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग मंदिर स्थापित है। हर साल इसी मंदिर से भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकलती थी, जो इस साल नहीं होगी। यह फैसला शनिवार को किला परिसर में हुई बैठक में लिया गया। महाराजा पुष्पराज सिंह ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया और इस वर्ष रथ यात्रा रद्द करने की घोषणा की। 20 जून की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार भगवान जगन्नाथ मंडप में विराजमान होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सकेंगे और भगवान को सूखा प्रसाद चढ़ा सकेंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं को सिर्फ सूखा प्रसाद ही बांटा जाएगा।

nn

श्री श्री 1008 श्री हरिवंशाचार्य जी महाराज का गत दिवस निधन होने के कारण 

nn

ज्ञात हो कि रीवा राजपरिवार के राजगुरु श्री श्री 1008 श्री हरिवंशाचार्य जी महाराज का गत दिवस निधन हो गया था। श्री हरिवंशाचार्य जी लक्ष्मणबाग संस्थान के महंत और पीठाधीश्वर भी रहे। श्री हरिवंशाचार्य जी का अंतिम संस्कार लक्ष्मण बाग परिसर में ही किया गया था और श्मशान के सदस्य अभी भी उसी परिसर में हैं। परिसर में घाट आदि बांधे हुए हैं जिस पर बैठक में चर्चा हुई और कहा गया कि जनमत, शास्त्रमत और ऋषिमत के अनुसार किसी पर्व यानी रथयात्रा को छीन लेना ठीक नहीं है। बैठक में परंपरा को कायम रखने के लिए सेवा की आगे की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्णय लिया गया।

nn

इस दौरान पुष्पराज सिंह के अलावा धर्माधिकारी दीनानाथ शास्त्री, महामृत्युंजय मंदिर के स्वामी श्री वसंत महाराज, बाला व्यंकटेश महाराज, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, सरपंच बिनु मिश्रा, रविशंकर मिश्रा, अलका शंकरम श्रा, अलका शंकरमंघ, विमोद तिवारी, प्रमोद सिंह, बृजेंद्र सिंह, शिव कुमार वर्मा, गुलाम अहमद खान, विजय सिंह, महेंद्र शुक्ला, महेंद्र अवधिया, सोहन सिंह, रामजी मौजूद रहे। शर्मा, नरेश काली, रमेश गौतम, विक्रम द्विवेदी व अन्य संत व नागरिक शामिल हैं। सभा में दो मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Comment