Katni-Bina Railway Line: कटनी-बीना तीसरी लाइन नवनिर्मित, 120 KMPH से दौड़ाई ट्रेन

जबलपुर। कटनी-बीना रेल खंड में तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है, जिसके तहत इस रेल खंड के स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन का काम पूरा किया जा रहा है. कटनी-बीना रेलखंड के घाटेरा-सगोनी अनुमंडल का 26 मई को तथा गिरवर-लिधौरा खुर्द अनुमंडल का 27 मई को रेल सुरक्षा आयुक्त श्री मनोज अरोड़ा द्वारा निरीक्षण किया गया.

nn

निरीक्षण के दौरान सीआरएस स्पेशल ट्रेन को 120 किमी. प्रति घंटे की गति से उक्त रेलखंडों के 27 किलोमीटर का सफल परीक्षण किया गया और इसके साथ ही उक्त रेल खंडों को रेल परिचालन की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई. कटनी-बीना रेल खंड में तीसरी रेल लाइन का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है और उक्त दोनों रेल खंडों के संचालन की अनुमति मिलने के बाद कटनी-बीना तीसरी लाइन का भी लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. है । उक्त सी.आर.एस. निरीक्षण के दौरान सी.आर.एस. श्री मनोज अरोड़ा के साथ जबलपुर संभाग एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी स्थल पर उपस्थित थे।

Leave a Comment