Satna News Media

छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला : छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई, IAS, 2 विधायकों समेत अन्य की 51 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

 
Coal scam in Chhattisgarh

रायपुर छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी जांच मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, चंद्रदेव प्रसाद राय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और आइएएस अधिकारी रानू साहू सहित अन्य लोगों की 90 संपत्तियां जब्त की गई है। इनकी कीमत 51 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है। इनमें अचल संपत्ति, महंगे वाहन, आभूषण और नकदी शामिल है।

ईडी ने बताया कि कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के अलावा आर. पी. सिंह और विनोद .तिवारी की संपत्तियों को भी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जब्त किया गया है। तिवारी के साथ इन व्यक्तियों के वित्तीय संबंधों के प्रमाण मिले हैं। ईडी ने इससे पहले आइएएस अधिकारी, समीर विश्नोई व राज्य सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया की संपत्ति जब्त की थी। 

221 करोड़ की संपत्ति जब्त

ईडी ने कहा कि मामले की जांच के दौरान बड़े पैमाने पर घोटाला का खुलासा हुआ। इसमें नौकरशाह, व्यापारी, नेता व बिचौलियों का गठजोड़ सामने आया। ये लोग राज्य में प्रत्येक टन कोयले पर 25 रुपए की अवैध वसूली कर रहे थे। इस मामले में कारोबारी सूर्यकांत रायपुर सेंट्रल  जेल में है, बाकी सभी लोग बाहर हैं। ईडी अब तक 221 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है।