Satna News Media

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बंपर भर्तियां 12489 शिक्षकों की होगी नियुक्ति छह मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

 
Chhattisgarh news

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 58 फीसदी आरक्षण पर से रोक हटाने के बाद छत्तीसगढ़ में बंपर भर्तियां निकल रही हैं. इसके साथ ही नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूल शिक्षा विभाग में जहां 12 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं। वहीं, जल संसाधन विभाग में 352 उपयंत्रियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 हजार 489 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इनमें सहायक अध्यापक के 6 हजार 285 पद, शिक्षक के 5772 पद और व्याख्याता के 432 पद शामिल हैं। आवेदन पत्र व्यापमं यानी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर 06 मई 2023 को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं परीक्षा आयोजित करेगा। जिनकी तिथियां अलग से घोषित की जाएंगी।

छत्तीसगढ़ सरकार स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के बस्तर और सरगुजा संभाग में 12 हजार 489 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. व्याख्याता के रिक्त 432 ई एंड टी संवर्ग में वाणिज्य के 66 पद, गणित के 147 पद और भौतिकी के 219 पद शामिल हैं।

लोक शिक्षक निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार https://vyapam.cgstate.gov.in/ एवं https://eduportal कोस्ट पदों के लिए योग्यता, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी गार्ड gov.in/।

डिप्टी इंजीनियर की नियुक्ति के आदेश जारी

प्रदेश में बंपर भर्तियों के साथ-साथ नियुक्तियां भी की जा रही हैं। 58 फीसदी आरक्षण के आधार पर भर्ती और पदोन्नति के भी निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जल संसाधन विभाग में 352 सब इंजीनियर की नियुक्ति की सूची जारी कर दी गई है.