रीवा में 50 हजार रुपए का 5 KG गांजा जब्त

रीवा जिले की मनगवां पुलिस ने 50 हजार रुपए का 5 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। बताया गया कि दूसरे क्षेत्र के दो तस्कर नशीले पदार्थ की डिलीवरी देने आए थे। इसी बीच मनगवां पुलिस को मुखबिर ने सूचना दे दी। थाना प्रभारी ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद घेराबंदी कर दो तस्करों को पकड़ा है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार उइके ने बताया कि 2 अक्टूबर को पिडिहा पेट्रोल पंप (ग्राम देवगांव मोड) के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी लेकर खड़े थे। इसी बीच एक मुखबिर ने सटीक सूचना दी। कहा कि दूसरे क्षेत्र के कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ बेंचने आए है। यदि समय पर नहीं पकड़ा गया तो गांजा देकर फरार हो जाएंगे। तब मनगवां थाने का बल लेकर मौके पर पहुंचा। दोनों व्यक्तियों को टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है। स्कूटी की तलाशी में एक थैला निकला। जिसके अंदर 5 किलो ग्राम गांजा था। पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम विनीत कोरी पुत्र रामबिरंजन 22 वर्ष निवासी इटौरा थाना विश्वविद्यालय तो दूसरे ने नारायण कोरी पुत्र छोटेलाल 20 वर्ष निवासी पुरास थाना रायपुर कर्चुलियान का होना बताया है। दोनों ने कहा कि गांजा की खेप देने आए थे।

पुलिस ने बिना नम्बरी की स्कूटी कीमती 90 हजार और 50 हजार का गांजा बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियो के विरुद्ध मनगवां थाने में अपराध क्रमांक 474/2023 आईपीसी की धारा 8, 20 (बी) NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। साथ ही खेप लेने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। जिससे पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके।

ALSO READ: रोमांचक रहस्य: जाने उत्तराखंड की “आपत्ती गुफा” के अनसुने रहस्य

Best places to visit in UP Tourism: उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए सबसे अच्छे और रहस्यमयी पर्यटन स्थल

UP Best tourist places: उत्तर प्रदेश में सबसे बेहतरीन घूमने लायक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

Top 10 Future Mega projects in UP: उत्तर प्रदेश के 10 नए मेगा प्रोजेक्ट यह कहां पर बन रहे हैं उनकी पूरी डिटेल

One thought on “रीवा में 50 हजार रुपए का 5 KG गांजा जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *